चंदौली

चंदौली। भारी बारिश में मार्ग हुए जलमग्न


चंदौली। चक्रवाती ताउते का असर जनपद में भी दिख रहा है। जहां लगातार बारिश हो रही है। वही पेड़ों के गिरने से कई घटनाये घटित हो गयी। रुक-रुककर हो रही बरसात से जल भराव सहित अन्य कई समस्याएं खड़ी हो गयी है। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार भारी बरसात के कारण बाजार के मुख्य मार्ग जहां जलमग्न हो गये वही कई लोगों की दुकानों में पानी प्रवेश कर जाने से उनके सामानों को क्षति पहुंची है। लोगों का कहना है कि लाक डाउन की वजह से दुकान नहीं खुल रही थी ऊपर से रात भर भारी बारिश की वजह से लोगों की दुकान में पानी घुसा और किराना की दुकान का ज्यादा माल खराब हो गया। परेशान लोगों ने जाम नाली को सुबह जेसीबी द्वारा खुदवाया गया तब जाकर पानी कुछ कम हुआ अतिक्रमण के चलते जल निकासी वाली जगह को लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से बरसात का पानी पूरी तरह से नहीं निकल पा रहा है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की लाख कवायद के बाद भी कस्बा में जलभरॉव की समस्या से निजात नही मिल पा रहा है। बुधवार की देर रात से हुई बारिस के कारण कस्बा की मुख्य मार्ग से लेकर सीएचसी मार्ग झील के रूप में तब्दील हो गया है। इसके बाद भी न तो एडीओ पंचायत और न तो प्रभारी बीडीओ समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर है। सीएचसी से लेकर कस्बा मे आने जाने वाले लोग परेशान होकर शासन प्रशासन कोसते नजर आये। कस्बा में दो दिन से हो रही बारिस के कारण मंत्री आवास से लेकर पूरा कस्बा की मुख्य सड़क झील के रूप में तब्दील हो गया है। पिछले तीन साल से कस्बावासी और राहगीर जलभरॉव की समस्या से जुझ रहे है। कई बार ग्रामीण और सत्ता विरोध दल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारी तो दूर जनप्रतिनिधियों ने भी कोरा आश्वास दिया। जिसके कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है। कस्बा के व्यापारी नेता पवन वर्मा, दिलीप गुप्ता, कृष्णा सोनी, दीपक सेठ आदि व्यापारियों ने जिला प्रशासन से जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।