नियामताबाद। जिला अधिकारी संजीव सिंह ने वेक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करके स्वास्थ्य संबंधित अधिकारी सहित ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिया कि वैक्सीन जल्द से जल्द हर व्यक्ति को लग जाना चाहिए। जिससे इस कोरोना महामारी के जंग से जल्द से जल्द निजात मिल सके। वही जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैं। जिससे कोरोना महामारी से काफी हद तक लडा़ जा सकता है। जिलाधिकारी ने नियामताबाद क्षेत्र के ग्राम सभा पचोखर के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण के दौरान कहां कि वैक्सीनेशन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य हैं। इसको लगवाने से किसी को भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। वहीं उपस्थित ग्रामीणों को भी वेक्सीनेशन के लाभों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और सभी को वेक्सीनेशन लगवाने की सलाह भी दिया। जिलाधिकारी संजिव सिंह ने पचोखर के ग्राम प्रधान माधुरी श्रीवास्तव के कार्यों को देखकर सराहा। वही ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से गांँव की समस्याओं से भी रूबरू करवाते हुए प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को भी दिखाया और कहा 6 माह से इस गांव में कोई भी सफाई कर्मी नहीं है जिससे गांव की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र इस ग्राम सभा में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी विजय सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित सिंह एडीओ पंचायत संजय शर्मा महेंद्रा लाल श्रीवास्तव आदि रहे।