अलीनगर। सोशल मीडिया पर प्रधान प्रजापति के आर्थिक सहयोग के पोस्ट वायरल होने पर श्री सेवा सामाजिक संस्था डीडीयू नगर ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रधान प्रजापति के घर जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत होने के उपरांत उनको 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री देने के साथ ही संभव मदद करने की बात कही है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि हमारी संस्था गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हे हर स्तर से मदद दिलाने का कार्य करती है। सोशल मीडिया के द्वारा हमे भी आर्थिक रूप से जूझ रहे प्रधान प्रजापति के बारे में जानकारी हुई तो हमलोगों द्वारा संस्था की ओर से परिवार को 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री के साथ ही अन्य जरूरी सामान दिया गया है और हर 15 दिन पर उनको जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाने व उनके आंख के इलाज में आने वाले खर्च की जिम्मेदारी संस्था ने लिया है। कहा कि सहयोग के साथ ही प्रधान प्रजापति को काम दिलाने की भी व्यवस्था की जा रही है जो वह कर सके। संस्था के प्रवक्ता आशाराम ने कहा कि श्री सेवा सामाजिक संस्था ऐसे ही परिवार को चिन्हित करती है जो सहयोग के पात्र हैं। वही शिक्षक लाल बहादुर के पहल पर उनके मित्रो ने दो सौ, पांच सौ, हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रधान के खाते में भेजकर किया।