चंदौली

चंदौली। अम्बेडकर प्रतिमा पर गोबर फेंकने से रोष


सकलडीहा। कोरोना महामारी के दूसरी लहर में दूसरी बार कस्बा के डा० अम्बेडकर नगर में संविधान निर्माता डा० अम्बेडकर की प्रतिमा पर शनिवार की देर रात शरारती तत्वों ने गोबर फेंक दिया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा की हालत देख बौखला गये। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटे तक विरोध जताया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रतिमा को साफ कराकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया। तहरीर लेकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। कस्बा के डा० अम्बेडकर नगर में ग्रामीणों ने संत रविदास मंदिर के समीप डा० अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया है। पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान शरारती तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हुए कालिख पोत दिया था। जिसके बाद ग्रामीण आग बबूला हो गये थे। तत्कालीन इंस्पेक्टर की सूझबूझ से ग्रामीण शांत हुए। पुन: शनिवार की देर रात शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर गोबर फेक दिया। सुबह होते ही जंगल में आग की तरह बात फैल गयी। प्रतिमा के समीप दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ के नेतृत्व में जुटकर विरोध जताने लगे। मौके पर पहुंचे कस्बा प्रभारी ने प्रतिमा को साफ कराकर ग्रामीणों को शांत कराया। प्रतिमा स्थल पर रात में पुलिस की ड्यूटी लगाने सहित शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर राजनाथए सोनीए विजय शाहनीए गणेश राजभर सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।