चंदौली

चंदौली।केन्द्रीय मंत्री ने क्रय केन्द्रों का खाद्य आयुक्त से जाना हाल


चन्दौली। सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने रविवार को खाद्य आयुक्त मनीष चौहान से बातचीत की और गेहूं क्रय केंद्रों की कठिनाई के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। बातचीत के दौरान खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने डॉ० पाण्डेय को बताया कि चंदौली के लिए इस वर्ष 50 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 40 पर वर्तमान में गेहूँ की खऱीद हो रही है और शेष 10 क्रय केंद्रों जिनमें यू०पी०सी०यू०के 3, मंडी समिति के 2 तथा एफसीआई के 1 आवंटित क्रय केंद्रो पर खऱीद नहीं शुरू हो पायी है। जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ० पाण्डेय ने खाद्य आयुक्त मनीष चौहान को शेष क्रय केंद्रों को भी जल्द से जल्द चालू कराये जाने का निर्देश दिया जिससे कि किसानों की फसल की समय रहते खऱीदी हो सके। खाद्य आयुक्त ने केंद्रीय मंत्री डॉ० पाण्डेय को बताया कि गत वर्ष धान खऱीद के समय जनपद में क्रय केंद्रों की संख्या 74 थी। लेकिन इस बार कुछ क्रय केंद्रों को उनकी पिछली गलत खरीद अनियमताओं व किसानों को भुगतान संबंधित समस्याओं के चलते बाहर कर दिया गया था और इसलिए इस बार इन संस्थाओं के क्रय केन्द्रों को गेहूँ की खरीद से प्रतिबन्धित रखा गया है। इस पर डॉ० पाण्डेय ने खाद्य आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्तमान संस्थाओं से ही 50 से अधिक क्रय केंद्रो को खुलवाकर खऱीदी में वृद्धि की जाये। साथ ही डॉ० पाण्डेय ने खाद्य आयुक्त को कहा कि हमेशा की तरह जनपद में गेहूं की खरीद या धान की खऱीद को रिकॉर्ड स्तर पर तो दिखा दिया जाता है लेकिन फिर भी कई वांछित किसान गेहूं खऱीदी से वंचित रह जाते हैं और कतिपय अधिकारियों के चलते बिचौलिये हावी हो जाते हैं। डॉ० पाण्डेय ने जनता व किसानों से अपील की है कि कोरोना के इस मुश्किल समय में सभी सावधानियों का अवश्य पालन करें और यदि गेहूं खरीद में ऐसी किसी भी अनिमियता आती हैं तो उसे तुरंत जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज करायें।