चंदौली

चंदौली।प्रथम श्रेणी से एमबीबीएस पास होने पर परिजनों में हर्ष


चंदौली। जिला मुख्यालय के सदर विकास खण्ड स्थित ग्राम गहिरी निवासी पंडित सुरेश पाण्डेय के सुपौत्र व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मैक्सेवेल हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा० के० एन० पाण्डेय के सुपुत्र डा० अमित पाण्डेय द्वारा सीतापुर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री प्रथम श्रेणी से पास होने पर पूरे परिवार में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डा० पाण्डेय ने कहा कि कोरोना काल में अपने डिग्री एवं ज्ञान का उपयोग लोगों की सेवा में करेंगे। बताया कि जहां डा० अमित पाण्डेय ने प्रथम श्रेणी से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है वहीं डा० आलोक पाण्डेय पहले से ही एमबीबीएस के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु अपनी चिकित्सक पत्नी के साथ ही अध्ययनरत हैं इस अवसर पर उनके बड़े पिता डा० महेन्द्रनाथ पाण्डेय, कैलाश तिवारी, पंडित श्रीराम तिवारी, विनोद पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, अजय मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी एड. ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।