चंदौली

चंदौली।प्रशिक्षण के लिए २५ किसानों का दल रवाना


चंदौली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड एवं मानवीय दृष्टिकोण में संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक नौगढ़ के 25 किसानों का दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र अदलपुरा, वाराणसी शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के माध्यम से किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं सब्जी उत्पादन के अत्याधुनिक पद्धति हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके साथ ही मृदा स्वास्थ्य एवं रासायनिक उर्वरक एवं रासायनिक कीटनाशक के दुष्प्रभाव तथा जैविक खेती से आय.सृजन एवं सब्जी की विभिन्न प्रजातियों एवं उसमें लगने वाले रोग के रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ खेती में लागत को कम करने के लिए जैविक कीटनाशक, जैविक उर्वरक जैसे.जीवामृत, बीजामृत, निवास्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे किसानों को खेती करने में कम लागत पर गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पाद प्राप्त होगा। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज बरनवाल, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड तनुसेन, कृषि उप निदेशक बसन्त दूबे, सहायक निर्देशक मत्स्य और मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति नारायण पाण्डेय, समन्वयक प्रियेश चन्द्र पाण्डेय, आदि समस्त किसान उपस्थित रहे।