चंदौली

चंदौली।मंदिर जीर्णोद्घार के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन


मुगलसराय। प्रमुख कोल व्यवसायी व कांट्रेक्टर मुन्ना सिंह एवं सीसीएमटी के पदाधिकारियों द्वारा वाराणसी जनपद के ग्राम पंचायत हडियाडीह के देवलपुर गांव में बजरंगबली के पुरातन मंदिर का जीर्णोद्धार व पुन: प्राण प्रतिष्ठा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस संबंध में बताते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह मंदिर काफी प्राचीन और जीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण एवं बजरंगबली का पुन: प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कराया गया। इस उपलक्ष में 24 घंटे का अखंड रामायण का पाठ तदुपरांत रविवार को हनुमान ध्वजा यात्रा देवलपुर शिव मंदिर से सुबह 10 बजे दिन में चुमकुनी, कादीपुर चौराहा होते हुये माँ नैपाली भगौती धाम होते हुये बीकापुर खुटहना मार्ग से खेतलपुर लटौनी, मुनारी चौराहा से बालक दास प्रांगण होते हुये पुन: देवलपुर बजरंगबली मंदिर पर समाप्त हुआ। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होने कहाकि यह सब कार्य बजरंगबली के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया। इस अवसर पर हरिशंकर ब्रम्हा सिंह, त्रिवेनी सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, पिंटू सिंह, कमलेश पांडेय, सुबेदार यादव, सुनील यादव, दुर्गेश पांडेय, रामजी पांडेय, अशोक कनोडिया, लल्लू तिवारी, बद्रीनाथ विकास सिंह, अम्रिष सिंह भोला आदि लोग शामिल रहे।