चंदौली

चंदौली।मतगणना को लेकर बैरिकेडिंग कार्य में जुटे कर्मचारी


चंदौली। जिला प्रशासन 10 मार्च को मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मतों की गिनती के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरओ का एक और टेबल लगाया जाएगा। चारों विधानसभा की एक साथ मतगणना शुरू होगी। साथ ही पोस्टल बैलेट की भी गिनती की जाएगी। पोस्टल वैलेट की गणना पहले होगी। जिसे आरओ टेबल पर गिना जाएगा। इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतगणना होगी। जनपद के चारों विधानसभा सीटों पर हुई मतों की गिनती नवीन मंडी में 10 मार्च को होनी है। इसके लिए कुल 76 मतगणना टीमों में शामिल 304 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि निष्पक्ष व सकुशल मतों की गिनती करायी जा सके। उधर मतगणना के लिए अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए प्रत्याशियों को आवेदन करना होगा। वहीं मतगणना एजेंट की सूची आरओ के समक्ष एक दिन पहले ही प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद एजेंट को पास जारी किए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकता है। मतगणना के लिए सुबह आठ बजे ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर सील खोली जाएगी। इस दौरान पारदर्शिता के लिए अभिकर्ता मौजूद रह सकते हैं। मंडी से दोनों हाल में मतगणना कराई जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर टेबल के चारों तरफ बैरिकेटिंग व जाली लगाई गई है। एजेंट जाली के बाहर से मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के साथ अद्र्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी पारदर्शीता के साथ करायी जाएगी। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना स्थल के अंदर सिर्फ पास वाले लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर पेयजल, सफाई, बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मतगणना के पूर्व स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा दिखा।