चंदौली

चंदौली।मां काली का हुआ श्रृंगारोत्सव, विभिन्न कार्यक्रम आयोजितचंदौली।मां काली का हुआ श्रृंगारोत्सव, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


चहनियां। मथेला स्थित काली मंदिर में विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी मां काली का श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम बुधवार को भव्य तरीके से आयोजित हुआ। जिसमें अनेक सांस्कृतिक व खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मथेला स्थित काली मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को परम्परागत तरीके से आयोजित हुआ। जिसमें अनेक सांस्कृतिक व खेलकूद सहित नृत्य व गीत तथा घुड़दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निखिल त्रिपाठी ने बताया कि मां काली को घुँघरू की ध्वनी बहुत पसन्द है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शासन की गाइडलाइंस के अनुसार कम लोगों की भीड़ के साथ मां का पूजन दर्शन किया गया साथ ही परम्परागत नृत्य गान व हवन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कुश्ती दौड़ के कार्यक्रम भी आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि यह सब कार्यक्रम गांव व क्षेत्रीय सहयोग से आयोजित होता है। नवरात्रि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भक्तों की हर इच्छा मां के महिमा से पूर्ण होती है।