मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन यार्ड का विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय महाप्रबंधक के साथ मौजूद रहे। महाप्रबंधक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के साथ डीडीयू जंक्शन यार्ड सहित उसमें विभिन्न अवसंरचनात्मक सुविधाओं का विंडो ट्रेलिंग कर जायजा लिया गया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक कार्यालय सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक किया। बैठक में माल लदान यात्री सुविधा, संरक्षा, कर्मचारी कल्याण एवं निर्माण परियोजनाओं आदि विषयों पर चर्चा किया। महाप्रबन्धक ने अपने सम्बोंधन में कहाकि एक टीम की तरह कार्य करते हुए माल लदान एवं यात्री यातायात से होने वाली आय के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होने माल ढुलाई में वृद्घि हेतु बिजिनेस डेवलेपमेंट यूनिट को नये माल ग्राहकों केा रेल से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होने कहा कि संरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।