चंदौली

चंदौली।भाजपा की नजर नियामताबाद ब्लाक प्रमुख पर


चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की निगाह अब जनपद के नौ ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख सीट को जीतने पर लग गयी है। विशेषकर नियामताबाद ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा ्रेने अपना विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया हैं। बताया जाता है कि नियामताबाद ब्लाक प्रमुख की सीट पर पिछले काफी बार से पूर्व सांसद रामकिशुन के परिवार का कब्जा रहा है। वर्तमान में उनके ही करीबी ब्लाक प्रमुख हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा ने अपने पार्टी के उम्मीदवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव जिताने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। विदित हो कि नियामताबाद ब्लाक प्रमुख पर समाजवादी पार्टी का पिछले लगभग ढ़ाई दशक से कब्जा है। यहां पर पूर्व में गंजीप्रसाद यादव जी, उनके पुत्र बाबू लाल यादव, पुत्रबधू कमलादेवी, पुत्र मुलायम यादव, सपा की शकीला बेगम वर्तमान समय में सपा के ही महेन्द्र पासवान ब्लाक प्रमुख हैं। बताया जाता है कि समाजवाद के इस किले को ढहाने के लिए भाजपा ने ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। सुत्रों का कहना है कि जिस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान चंदौली संासद व केन्द्रिय मंत्री डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जनपद में डेरा डालकर पार्टी प्रत्याशी के जीत में अहम भूमिका निभायी। इसी तरह आगामी १० जुलाई को होने वाले ब्लाक प्र्रमुख चुनाव को पार्टी प्रत्याशियों को जीताने कि लिए भाजपा ने बीडीसी सदस्यों को चारा डालना शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि राजनीति के तपे तपाये खिलाड़ी डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय जनपद के नौ ब्लाकों की सीट पर कब्जा जमाने के लिए कोई कोर कसर नहीं उठा रखेंगे। इतना ही नहीं समाजवाद के नियामताबाद ब्लाक के ढाई दशक के किले को भी ध्वस्त करनें में अपने राजनीतिक तरकश के ब्रम्हास्त्र को चलाने से कदापि नहीं चुकेंगे। ज्ञातब्य हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधान सभा का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा है।