चंदौली

चंदौली।नीति आयोग के बिन्दुओं पर करें काम:डीएम


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग के इंडिकेटर्स से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग नीति आयोग के मानकों पर भौतिक रूप से कार्य करते हुए बेहतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें।। नीति आयोग के सभी बिंदुओं पर अच्छा प्रदर्शन हो यह सुनिश्चित किया जाए। खराब प्रदर्शन पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी जिलाधिकारी ने दिया। समीक्षा के दौरान बाल विकास विभाग में बच्चों के पोषण कार्यक्रम में विशेष रूप से सुधार लाए जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार छोटे बच्चों का नियमित वजन लिया जाए व कम वजन वाले बच्चों की बेहतरी के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने लो बर्थ वेट बच्चों की सूची तैयार कर उनकी बेहतरी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। कहा कि ऐसे बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग कराएं और उनके स्वास्थ्य में आवश्यक सुधार लाए जाने की कार्रवाई किया जाए। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर ठीक कराने का कार्य अत्यन्त असंतोषजनक पाया गया जिस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए एनआरसी प्रभारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के कड़े निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में आठ उप स्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर विकासखंड साहबगंज के उप केंद्र बटउवा व इलिया विकासखंड चकिया के सिकंदरपुर व बलिया कला,नियमताबाद में उप केंद्र नियमताबाद व खजूर गांव, विकासखंड चंदौली के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दाउदपुर तथा विकासखंड बरहनी के उप केंद्र देढ़ग़ावा पर ग्रामीणों अवांछित तत्वों द्वारा अवैध कब्जे किये गये है। इसको बेहद गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण कब्जा तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध कब्जाधारियों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।