चंदौली

चंदौली।सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण जरुरी:अखिलेश


चहनियां। बृजनन्दनी कॉन्वेंट स्कूल चहनियां में बुधवार को नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने शक्ति रूप में एवं रामलीला की आकर्षक झाँकी प्रस्तुत किया। मंच पर जब बच्चे शक्ति के नौ रूप में आए तो पूरा परिसर तालियों की आवाज़ से गुंजायमान हो गया। बच्चों के द्वारा देवीगीत और नृत्य संगीत की पूरी तरह समा बाँध दिया। गीत नवरात्र आए पर बच्चों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही साथ नन्हें मुन्हे बच्चों के ड्रेस कंपटिशन एवं रैम्प वॉक ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक एवं प्रधानाचार्या मिस चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉक्टर अखिलेश अग्रहरी ने नवरात्रि के महात्म्य को समझाते हुए बच्चों को अनुशासन में रह कर सफलता प्राप्त करने की सीख दिया। चेयरमैन बिरजु अग्रहरी ने बच्चों को आशीष प्रदान किए। इस मौक़े पर कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के अध्यापक रोहित तिवारी के साथ शिवशंकर त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, कीर्ति गुप्ता, सलमा बेगम, रूबी सिंह, प्रेम पाल, आलोक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।