चंदौली

चंदौली।मानवता एवं विकास के लिए समर्पित हूं:अंजनी


धानापुर। समाजवादी चिंतक एवं धानापुर सेक्टर 3 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जनता के फैसले को आदर देते हुवे लोकतंत्र में चुनी हुवी भाजपा योगी सरकार को सरकार गठन पर बधाई दिया है। श्री सिंह ने कहा कि धानापुर सैयदराजा चंदौली के समग्र विकास के लिए गरीबों किसानों नौजवानों की खुशहाली के लिए जनहित में जरूरी हर मुद्दों पर लड़ाई लड़ता रहूंगा। मेरे संघर्षों का उद्देश्य किसी जाती धर्म दल व नेता का ब्यक्तिगत विरोध करना नहीं होता बल्कि हर जाति धर्म के लोगों की खुशहाली गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों कमजोर सवर्णों नौजवानों के हित में उनके लिए आवश्यक जरूरतों पर आधारित होता है। जनता का जनादेश भाजपा के पक्ष में गया है इसलिए चंदौली की समस्त सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुवे यही अपील करता हूँ कि जनहित में जरूरी हर मुद्दों पर हमारा साथ दें ताकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार एवं उनके प्रतिनिधियों को जगा सकूँ लड़ सकूँ सम्मानित जनता जनार्दन की मुद्दों पर आधारित एकजुटता निहायत ही जरूरी है। ताकी चंदौली के समग्र विकास के लिए संघर्ष किया जा सके क्योंकि चुनी हुवी सरकार के साथ साथ विकास के लिए सदन हो या सड़क संघर्ष की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। जनहित के हर उस मुद्दे को पूरजोर तरीके से उठाने के साथ ही निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा। जनता ने हमे चुना है तो जनता के हितों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। और कर्तव्य को मैं हमेशा निभाता आ रहा हूं और आगे भी निभाने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा।