अलीनगर। जनपद के समस्त सड़कों की बदहाली व खराब स्थिति से सपाइयों के नेतृत्व में अलीनगर सकलडीहा मोड़ पर सड़क के गड्ढों में जमा पानी में धान रोपकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सपाइयों ने कहा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समस्त सड़के गड्ढा मुक्त होगी। लेकिन प्रदेश की क्या बात करें जनपद की एक भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हुई बल्कि गड्ढा युक्त हो गई। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। राहगीरों का चलना दूभर होता जा रहा है। बावजूद इसके सरकार द्वारा विकास का वादा करना जनता के साथ नाइंसाफी है। जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है आएदिन हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई है। धान का कटोरा कहे जाने वाले जनपद के किसान ही नहीं बल्कि आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों के उत्पीडऩ किया जा रहा है। यही नहीं सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। जनपद की सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इससे विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है। इस मौके पर प्रधान धीरज यादव, विनय यादव प्रदीप यादव, निरंजन यादव, कृष्णा सिंह, प्रशांत पांडेय, विपिन यादव आदि शामिल रहे।