चंदौली

चंदौली।युवाओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का दिया संदेश


सैयदराजा। दुधारी नहर पर पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से सुबह टहलने वाले युवाओं ने एक दर्जन से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण के संतुलन का संदेश दिया। युवाओं के पौधरोपण के प्रति समर्पण से यह संदेश जाता है कि आने वाले समय में वृक्षों की कमी नहीं होगी। पेड़ लगाने के बाद युवकों ने बताया कि सरकार द्वारा जिस तरह से पूरे प्रदेश मे वृक्षारोपण कराया जा रहा उससे प्रेरित होकर हम सब युवा नहर के किनारे वृक्षारोपण किया जिससे शुध्द वातावरण व आक्सीजन मिल सके। कहा कि युवाओं को सामाजिक भागीदारी में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कोई भी सरकारी कार्य समाज के बगैर योगदान से पूरा नहीं हो सकता। पौधा मानव जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है। आज हम जो पौधे लगा रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि यह वृक्ष बनकर हमारे साथ पूरे समाज को इसका लाभ मिले। यदि हम अपने घरों के आस-पास परिसर में पौधे लगाते हैं तो आक्सीजन के साथ सुंदरता भी बढ़ती है। इस दौरान राजन सिंह उर्फू विक्रांत ठाकुर, अमन अग्रहरि, राहुल सिंह, अंशु गुप्ता, विशाल चौधरी, सोनल यादव आदि युवा मौजूद रहे