चंदौली

चंदौली।रेवसां में विकास गोष्ठी पर चर्चा


चन्दौली। जनपद के सैयदराजा क्षेत्र स्थित ग्र्र्राम पंचायत रेवसां में विकास के बावत गत दिनों एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य संिहत प्रमुख संगठनों के लोग उपस्थ्ति रहे । गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों ने सैयदराजा क्षेत्र के विशेष रूप से नरवन क्षेत्र के विकास के बावत विधायक का ध्यान आकर्षित कराया। कहाकि चन्दौली जनपद को धान के कटोरा शब्द से नवाजा जाता है। उसमें नरवन क्षेत्र के विशेष योगदान रहता है। नरवन क्षेत्र के लगभग ९० प्रतिशत से अधिक लोगों का मुख्य जिवक ो पार्जन खेती खलिहानी से होता है। नरवन क्षेत्र में अभी भी किसानों के समस्याओं के निराकरण के बावत बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सरकार द्वारा किसानेां के समस्ययाअेां के निराकरण के बावत ऐसे तो बहुत कुछ किया गया है। फिर भी बहुत कुछ किया जाना अभी बाकी है। किसानों को आवागमन की सुविधा के लिए सडक एवं सम्पर्क मार्गों का सुगम होना नितांत आवश्यक हैं। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाजसेवी गनपत राय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी धर्मपत्नी कुसुम राय के जन्म दिन पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर रवि राय, दरोगा राय, पूर्व प्रधान अजय सिंह, पमपम राय, पूर्व प्रधानपति बबलू राय, संजय दाढी, एड० ओमकार सिंह, अस्पताली, मो० ताजअली सभासद, सैयदराजा चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल, ग्राम प्रधान मनोहर राम, बीडीसी प्रेमशंकर, बीडीसी उत्तम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।