चंदौली

चंदौली।लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं करा पा रहा प्रशासन


सकलडीहा। कोरोना महामारी का संक्रमण कम नही हो रहा है। इसके बाद भी लोग लारवाह बने हुए है। पुलिस का हुंटर सुनते ही धड़ाधड़ सटर गिर जाता है और जाते ही खुलेआम बेखौफ होकर दुकान खोल देने से कस्बा में खरीदारों की भीड़ जुट जाती है। उधर कोतवाली पुलिस भी हुंटर बजाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नही होने पर लोगों में नाराजगी बढऩे लगी है। कोविड प्रोटोकॉल का कितना सख्ती से पालन हो रहा है। यह सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के बाजारों में देखने से लग रहा है। पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा सिर्फ हुंटर बजाकर खाना पूर्ति कर लेने से लोग बेखौफ हो गये है। पुलिस और तहसील प्रशासन के जाते ही दुकाने खोल दिये जाते है। जबकि सकलडीहा सहित आसपास के गांव में 750 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिसमे से 31 को रेफर कर दिया गया था। अबतक दस लोगों से अधिक की मौत हो गयी है। अभी तीसरी लहर आने का खतरा बता रहे है जो बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होगा। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा पाने में असफल साबित हो रही है। इस बाबत सीओ शेषमणी पाठक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जायेगा।