सकलडीहा। जिला प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के पांच गांव में वर्षो से काबिज भूमि को रायल ताल की जमीन बताते हुए अधिग्रहण करने की नोटिस जारी किया है। जिसे लेकर किसानों में काफी उबाल है। गुरूवार को किसानों ने महा पंचायत के माध्यम से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से अधिग्रहण की सूचना को निरस्त करने की मांग उठाया। तहसील क्षेत्र के दिघवट, फेसुड़ा, बरंगा, पंचदेवरा, जमुनीपुर आदि गांव के करीब 1818 एकड़ भूमि सरकारी रायल ताल बताते हुए सैकड़ों किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिये नोटिस जारी किया गया है। जबकि उक्त भूमि पर वर्षो से किसान खेती बारी और मकान बनाये हुए है। तहसील प्रशासन द्वारा जारी नोटिस को लेकर किसानों में उबाल है। दिघटव गांव में पांचों गांव के सैकड़ों किसान इक्टठा होकर जिला प्रशासन के इस निर्णय का पूरजोर विरोध करते हुए नोटिस को निरस्त करने की मांग उठाया है। किसानों ने चेताया कि सरकार और जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले लेकिन किसान अपनी एक ईंच भी भूमि का अधिग्रहण नही होने देंगे। अंत में एक नवम्बर से धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दिया है। इस मौके पर विरोध जताने वालों में किसान नेता मनमन सिंह, सरवन राजभर, कृष्णा राय, राज बहादूर सिंह, राम अवध राजभर, बृजेंद्र प्रताप उर्फ तूफान सिंह, लाले अंसारी, रामअवध यादव, पंचम चौहान, संजय राजभर, अशोक राजभर, जग्गू राजभर, दूधनाथ राजभर, झुलाई पटेल, नरसिंह मौर्य, राघवेंद्र सिंह, मोनू राम, पंजाबी राजभर, मनोज राजभर आदि किसान मौजूद रहे। वही किसानों ने गत दिनों तुलसी आश्रम में पिछले दिनों आयोजित सावधान रैली के दौरान पांच गांव के सैकड़ों किसान भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे। मंच से ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री से बात कर किसानों के हित का भरोशा दिया था। इसके बाद भी किसानों के जमीन अधिग्रहण होने की डर सताने लगा है। जिसे लेकर काफी नाराजगी है।
Related Articles
चंदौली। २०२४ फतह करने की मुहिम पर भाजपा:डा महेन्द्रनाथ
Post Views: 435 चंदौली। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा० महेंद्रनाथ पांडेय सोमवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय सहित जनपद के कई बूथों का जायजा लिया। खासकर उन बूथों पर केंद्रीय मंत्री की नजर रही जहां भाजपा को बीते चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप आमजन का कम मत प्राप्त हुआ था। […]
चन्दौली। गंगेहरा में वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित
Post Views: 700 अलीनगर। स्थानीय क्षेत्र के गंगेहरा गांव में सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि खेल को प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए न कि ईष्र्या की भावना से। […]
चंदौली। रुद्राभिषेक के बाद ब्लाक प्रमुख ने ग्रहण किया पदभार
Post Views: 496 चहनियां। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय परिसर में रविवार को शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक करवाकर ब्लाक प्रमुख ने आफिस में पदभार ग्रहण किया। रुद्राभिषेक पंडित रामकृष्ण मालवीय पूर्व न्यासी श्री काशी विश्वनाथ, भागवत पाण्डेय, उमाशंकर, मुकुल शंकर मालवीय, प्रशान्त भार्गव आदि ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख ने आफिस […]