चंदौली

चंदौली। नालों में कूड़ा फेंकना बनी जटिल समस्या


मुगलसराय। रेलवे की वीआईपी कालोनी एवं स्टेशन कालोनी के जल निकासी के लिए तत्कालीन रेल प्रशासन द्वारा विधिवत भूमि अधिग्रहण कर नाले का निर्माण कराया गया। जिसका लाभ नगरवासियों को भी मिलता है। जल निकासी में मछली मंडी सहित अन्य फल सब्जी वाले कूड़ा करकट पाट कर अवरुद्घ कर देते हैं। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी नाले की सफाई कर किसी तरह की कार्यवाही नहीं करते शायद इसी का लाभ उठाते हुए सफाई होने के कुछ दिनों बाद पुन: वही हाल हो जाता है। लोगों का कहना है कि समस्या के निराकरण के लिए रेल प्रशासन व नगर प्रशासन का समन्वय होना जरुरी है। कारण की जल भराव की समस्या दोनों तरफ के लोग प्रति वर्ष बरसात में झेलते हैं। फलस्वरुप सफाई का कोई लाभ नहीं मिल पाता है। बताया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा उपरोक्त कालोनी के जल निकासी के लिए जीटी रोड, सब्जी मंडी होते हुए चतुर्भुजपुर तक नाले का निर्माण कराया गया जिसकी बरसात से पूर्व सफाई भी कराई जाती है। इसका लाभ मात्र दो कालोनियों के साथ इस बीच पडऩे वाले नगर के सभी आवासों को मिलता है। लोगों ने कहा कि स्वच्छता के दौरान कूड़ा करकट अन्यत्र न फेंकने की अपील की जाती है इसके बावजूद लोगों में जागरुकता नहीं आ पा रही है।