मुगलसराय। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली आदि की दयनीय हालत होने के कारण लोगों का झेलना आम बात हो गयी है। नालियों के ध्वस्त होने के कारण व नियमित सफाई न होने से नाली के गंदे पानी सड़क पर बहते हुए देखे जा सकते हैं। गत दिनों डीएम भी नगर के विभिन्न वार्डों की साफ सफाई आदि का जायजा लेने पहुंचे थ्ेा। लेकिन वह उन वार्डों में नहीं पहुंंच पाये जहां लोगों केा नाबदान के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसी तरह की जटिल समस्या वार्ड नम्बर 14 परशुरामपुर की है। जहां वर्षों से नाली व सड़क जर्जर हालत में है। नाबदान का गंदा पानी सड़क पर बहता है। लेकिन इसका कोई पुरसाहाल अभीतक नहीं दिखाई दिया। उपरोक्त मार्ग परशुराम पुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र से से निकल कर जफरपुर गांव होते हुए एनएच को जाता है। यहां रास्ते में पडऩे वाली पुलिया ग्रामीण व नगर पालिका क्षेत्र का सीमा है। इसी मार्ग से मवई, परशूरामपुर, लोको कॉलोनी, डीजल कालोनी, के लोग जफरपुर होते हुए एनएच से बनारस आदी को जाते हैं। इसी मार्ग पर दो कबरिस्तान है यदि जफरपुर परशुरामपुर/इस्लामपुर या उससे सटे कॉलोनी में किसी की मौत हो जाती है तो उनको कब्रिस्तान तक कैसे ले जाया जाय ये भी अपने आप मे चिंता का विषय है । पंद्रह अगस्त आ रहा है कैसे बच्चे स्कूल जाएंगे। समस्या के बाबत डीएम, एसडीएम व ईओ के संज्ञान में लाने पर निराकरण का आश्वासन दिया गया।