सकलडीहा। कोविड प्रोटोकॉल और चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने कोतवाली में चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे। आगामी 2 मई को जिला पंचायतए प्रधानए बीडीसी और ग्राम सदस्यों का मतगणना होना है। जिसे लेकर जिला प्राशसन गंभीर है। कोरोना महामारी के ब?ते प्रभाव को लेकर चुनाव आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने कोतवाली में थाना प्रभारी और सीओ को सख्त हिदायत दिया कि कोई भी विजेता प्रत्याशी द्वारा गांव और कस्बा में जुलूस नही निकाले। जुलूस निकालते हुए पाये जाने पर बीडीओ रिकार्डिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजे। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल और चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये। इस मौके पर सीओ एके सिंह, लालमुनी पाठक, कोतवाल अश्वनी कुमार राय, उदय प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।