चंदौली

चंदौली। राष्ट्रपिता के पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम


मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को बीएड विभाग के द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डा प्रजापति सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ही देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 जनवरी को बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है। 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डा सिंह ने कहा कि वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे। राजनीतिक और सामाजिक प्रगति हासिल करने के लिए अपने अहिंसक विरोध सिद्धांतों के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी मिली। डा अश्विनी ने कहा कि बापू के विचारों को हजारों लोगों और नेताओं ने अपनाया या उसका समर्थन करते हुए उनके नक्शेकदम पर चले। खेड़ाए चंपारण में महात्मा गांधी की भूमिका ने अंग्रेजों को मांगों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डा दीपक ने स्वागत डा अरविंद ने और धन्यवाद ज्ञापन डा धर्मेन्द्र ने दिया। इस अवसर पर बी एड के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सेठ एम0 आर0 जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस के बच्चों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर बापू जी को अपनी श्रधांजलि समर्पित की। यात्रा का शुभारम्भ मुगलसराय सीमा से आरम्भ किया गया। इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर विधायक रमेश जायसवाल जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने रवाना किया। बच्चों ने कदम ताल मिलाते हुए और देश भक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा को मुगलसराय कोतवाली तक पहुँचायाए जंहा मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय ने तिरंगा यात्रा को सम्पन्न कराया और सभी बच्चों ने राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धाए सम्मान एवं कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया। तिरंगा यात्रा का संचालन विद्यालय के चेयरमेन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशकमनोज बजाज एवं निदेशक श्याम सुंदर बजाज के नेतृत्व मे किया गया।