चंदौली

चंदौली।विद्यालय को सींचने में बहा है पसीना:दयालु


चहनियां। बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ में विद्यालय का 75 वां दो दिवसीय स्थापना दिवस हीरक जयंती बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। प्रथम सत्र के मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विशिष्ट अतिथि सैयदराजा के विधायक, धानापुर प्रमुख अजय सिंह व अध्यक्षता कर रहे नजमुद्दीन बन्ने मिया द्वारा मां सरस्वती बाबा कीनाराम जी तथा विद्यालय के संस्थापक लोकनाथ सिंह जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया गया। हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रथम सत्र के मुख्यातिथि मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि बाबा कीनाराम इंटर कालेज के 75 वें वर्षगांठ में आकर महसूस हुआ कि विद्यालय को सींचने में निश्चित रूप से अनेकों लोगो का खून पसीना बहा होगा। इस विद्यालय के हजारों छात्र देश के कोने कोने में अपने अपने हुनर का परचम लहरा रहे है। विद्यालय के प्राचीन छात्र वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह द्वारा मशाल दौड़ लगाकर समस्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विद्यालय के चार गु्रप राणा दल, आजाद दल, भगत सिंह दल, सुभाष चंद्र बोस दल में बटे छात्र छात्राओं के बीच खेल खुद का आयोजन किया गया। जिसमे 100 मीटर 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई । जिसमें सीनियर वर्ग में चंद्रशेखर दल फरहान खान प्रथम, भगत दल के सावेज अहमद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।