चंदौली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ला के द्वारा कृषक सेवा समिति द्वारा चन्दौली मे संचालित वृद्धाश्रम में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को उनके अधिकार के सन्दर्भ में बताते हुए कहा गया कि ढलती उम्र की समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए भारत सरकार ने इनसे निपटने के लिए कई नीतियां और योजनाएं बनायी है। सरकार वयोवृद्धता से संबंधित मैड्रिड अन्तर्राष्ट्रीय कार्य योजना सहित वयोवृद्धता के बारे मेें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी प्रतिबद्ध है। अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबंधित कानून 2014 इस कानून मे माता पिता, दादा-दादी को उनके बच्चों से आवश्यकतानुसार गुजारा भत्ता दिलवाने की व्यवस्था है। कानून में वरिष्ठ नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और हर जिले में वृद्ध सदनों की स्थापना जैसी व्यवस्थाएं हैं। पूर्णकालिक सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा की गयी जागरुकता शिविर के दौरान उपस्थित बृजेश राय संचालक, आकाश यादव प्रबन्धक एवं फणिन्द्र नाथ राय वृद्धजन सहायक ने बताया कि वृद्धा आश्रम में नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
Related Articles
चंदौली।नागरिकों को मौलिक अधिकारों के प्रति करें जागरुक
Post Views: 411 चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में फील्ड टीम एवं जनपद के समस्त पैनल अधिवक्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में […]
चंदौली। सैयदराजा को विकसित, आधुनिक बनाउंगा – सुशील
Post Views: 518 चंदौली। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र को विकसित आधुनिक विधानसभा बनाया जायेगा। उक्त बातें मंगलवार को सैयदराजा कस्बे में विशाल रोड शो करते हुए विधायक व भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने लोगों से कही। उन्होने आगे कहाकि विधान सभा को विकसित व आधुनिक बनाने के लिए मैने जो संकल्प लिया है उसी के तहत […]
दिनदहाड़े ढाई लाखकी लूट
Post Views: 488 बबुरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर ढाई लाख रुपये छीनकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयन किया और पीडि़त की तहरीर पर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मछरियां हसनपुर […]