चंदौली

चंदौली।शराब से हुई मौत के विरोध में कांग्रेसजनों का धरना


नियामताबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश बिन्द के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अलीगढ़ सहित कई जिलें में जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में ग्राम कठौरी में अम्बेडकर प्रतिमा के पास बैठकर विरोध जताया। ततपश्चात धरने में कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश बिन्द ने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन बलात्कार, अपराध, लूट.छिनैती होते रहे। वही अब अलीगढ़ में सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई। इसके बावजूद प्रशासन ने अबतक न इस कांड के दोषी शराब माफिया भाजपा नेता को गिरफ्तार किया। न ही पीडि़त परिवारों को अब तक शासन द्वारा मुआवजें की घोषणा हुई। आयोजित धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव शाहिद तौसीफ ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी इसके जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया। धरना प्रदर्शन में मौजूद लोग परमहंस सिंह राजपूत, राधेश्याम यदुवंशी, अब्दुल गनी, रमेश बिन्द, बृजमोहन जायसवाल, अनूप पांडेय, मजनू राम, शंकर बिन्द, तूफानी सिंह, पुनवासी बिन्द इत्यादि उपस्थित रहे।