सकलडीहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदौली के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को सकलडीहा इंटर कालेज परिसर में हुई। बैठक में शिक्षको ने सरकार की नीतियों का विरोध किया। सभी शिक्षको ने एक सुर में कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर सरकार भ्रामक व तथ्यहीन बयान देकर शिक्षको को गुमराह कर रही है। लेकिन शिक्षक उनके छलावा भरी बातों में आने वाले नही है। शिक्षको को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजन सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षक व स्नातक विधान परिषद की सीटो पर चुनाव हो रहा। जिसमे सरकार के शिक्षा मंत्री का यह कहना कि पुरानी पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। सरकार कर्मचारियों के लिये सौगात देने जा रही यह पूरी तरह गुमराह करने वाला है। क्योंकि विधान परिषद व राज्य सभा मे बीजेपी के द्वारा यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि नई पेंशन स्कीम लागू की गई तो भारत श्रीलंका हो जाएगा। फिर यह बयान देना की पुरानी पेंशन लागू करने पर सरकार विचार कर रही यह बयान हास्यस्पद व असत्य है। जिला संयोजक ने आगे कहा कि सरकार अगर सचमुच पुरानी पेंशन को लेकर गंम्भीर रहती तो अब तक लागू कर दी होती। इस अवसर पर संतोष मिश्र, देवचन्द्र राम, त्रिभुवन सिंह, राज कुमार, जयप्रकाश यादव, नित्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार, राजीव श्रीवास्तव, वंशराज, गिरीश चन्द्र, अनिल सेठ, मनोज यादव, प्रमोद पांडेय, गोपाल प्रसाद आदि रहे।