चंदौली

चंदौली।शिक्षक ही समाज का सबसे बड़ा प्रहरी:डीआईओएस


सकलडीहा। स्थानीय इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को प्रधानाचार्य परिषद और उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा० विनोद कुमार राय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी बजरंग बहादूर सिंह का स्थानातरंण होने पर स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा० विनोद कुमार राय ने बताया कि शिक्षक सदैव समाज के हर वर्ग का सम्मान मान बढ़ाने के लिये तत्पर रहता है। शिक्षक समाज और राष्ट्र का सबसे बड़ा प्रहरी होता है। वही वित्त एवं लेखाधिकारी बजरंग बहादूर सिंह ने कहा कि जो सम्मान जिले के शिक्षक और प्रधानाचार्य द्वारा मिला है। वह कभी भूला नही जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक के पुत्र का आईएएस में चयन होने पर शिक्षकों ने बधाई दी। प्रधानाचार्य परिषद के डा० एस के लाल व मंत्री डा० संजय सिंह ने अतिथियों का भाषण स्वागत के माध्यम से सम्मान किया। कहा कि ऐसे अधिकारी जो अपने कार्यकाल के दौरान स्नेहिल स्वभाव से सभी शिक्षक और प्रधानाचार्यो का दिल जीता हो वो सदैव याद रहेंगे। इस मौके पर बिपिन कुमार सिंह, विवेक कुमार, अनिल कुमार सिंह, मोती हरिजन, किशोर कुमार, भरत राय, जेपी रावत, विद्याधर पांडेय, कैलास पाठक,अजय गुप्ता, देवेंद्र सिंहए संजय सिंहए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।