अलीनगर। क्षेत्र के खजूर गांव स्थित ३३/११ विद्युत सब स्टेशन पर जेई सन्तोष कुमार के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मुर्ति का धार्मिक रिति रिवाज से विद्वान व्राम्हणों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर तौफिक अहमद लाइनमैन, राजेश ंिसंह एसएसओ, राधेश्याम शर्मा एसएस, अभिषेक शुक्ला लाइमैन, राजकुमार लाइनमैन आदि लोग उपस्थित थे।