चंदौली

चंदौली।ट्रेजरी शुल्क जमा करने के लिए लगी भीड़


सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा जमानत राशि ट्रेजरी शुल्क जमा करने के लिए बैंकों पर जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने के लिए बैंक शाखा के अतरिक्त आन लाइन पोर्टल जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना शुल्क जमा करके प्राप्त रसीद नामांकन फार्म के साथ लगा सकते हैं। इससे उम्मीदवारों को बैंकों पर लम्बी लाइन लगाने से राहत मिलेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के उम्मीदवारों को नामांकन फार्म के साथ विभिन्न अभिलेख को जुटाने में पूरा दिन लग जा रहा है। यही नहीं चिलचिलाती धूप में खड़ा होकर टेऊजरी शुल्क जमा करने के लिये मजबूर हैं। उम्मीदवारों की सहुलियत के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यूपी कोषवाणी पोर्टल जारी किया है। जिसके निर्धारित शुल्क ऑन लाइन के माध्यम से चालान जमा करके प्रिंट आउट की कॉपी नामांकन पत्र के साथ संलग्न करने की व्यवस्था किया गया है। पोर्टल ऑन करते ही पीवीसी 8443 पंचायत चुनाव पर क्लिक करना होगा। इस बाबत रिर्टनिंग अफिसर सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों को जमानत राशी जमा करने के लिये राज्य चुनाव निर्वाचन द्वारा राजकोष यूपी एनआईसी इन पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से जमानत राशी जमाकर के रसीद की प्रिंट निकालकर प्रपत्र में लगाया जा सकता है।