चंदौली

चंदौली।संसदीय समिति की बैठक में सांसदों ने दिये सुझाव


मुगलसराय। संसदीय समिति की बैठक डीडीयू मंडल के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सासाराम के सांसद छेदी पासवान द्वारा की गयी। सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह एवं सांसद राज्य सभा श्रीमती दर्शना सिंह उपस्थित थीं। बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया। साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में डीडीयू मंडल द्वारा यात्री सुविधाए आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से सांसदगण को अवगत कराया।