चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा व अन्य आगामी पर्वों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सावन माह के दौरान कावड़ यात्रा को देखते हुए ऐसे घाटों व जलाशयों जहां से कावडिय़े जल लेते हैं वहां पर पर्याप्त बैरिकेडिंग, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। गहरे पानी की पट्टिका का अंकन एवं जल पुलिस की आवश्यकतानुसार व्यवस्था रहे। जहां वर्षा या अन्य कारण से फिसलन अथवा कटान हो वहां से जल लेने एवं स्नान करने पर रोक लगाई जाए मार्गों पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। एसपी अंकुार अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर दंगा निरोधक उपकरण, क्रेन, एंबुलेंस, अग्निशमन, अस्पताल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। कावडिय़ों द्वारा दूसरे संप्रदाय बाहुल्य क्षेत्रों से गुजरते समय उत्तेजक व आपत्तिजनक नारे न लगाए जाए। इस पर ध्यान दिया जाए। यातायात प्रबंधन पर विशेष प्राथमिकता दी जाए। संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। धार्मिक स्थलों के आसपास स्थित होटलों, ढाबों एवं अन्य दुकानों में रेट लिस्ट प्रदर्शित किया जाए। श्रद्धालुओं से ओवररेट पर सामानों की बिक्री न हो यह सुनिश्चित किया जाए। वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित रहे। कांवरियों को रास्ते में भोजन पानी आदि उपलब्ध कराने वाले शिविरों के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग करा लिया जाए। श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना, विश्राम, भोजन इत्यादि के समय मार्गों के किनारे लगाए गए शिविरों से यातायात प्रभावित होने या दुर्घटना होने की संभावना के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए। मुगलसराय कार्यालय अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी कावंरियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कार्य योजना बनाई गयी है।