सकलडीहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वीपी द्विवेदी मिशन कायाकल्प के तहत शनिवार को सीएचसी पर विभिन्न जांच सुविधा और कक्षों का फीता काटकर उद्धाटन किया। इस दौरान कोरोना महामारी के प्रति लोगों को अभियान चलाकर टीकाकरण व चिकित्सकी सुविधा के बारे में जानकारी हासिल किया। सीएचसी प्रशासन के बेहतर प्रयास का सीएमओ ने सराहना किया। कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर लगातार कवायद में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सीएमओ ने विभिन्न प्रकार की मंहगी जांच सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, एलेक्ट्रोलाइट आदि की जांच जो दो हजार से ढाई हजार में प्राइवेट में होता था। मात्र एक रूपये की पर्ची पर नि:शुल्क जांच की सेवा शुरू कराया। इसके साथ ही डिलेवरी प्वाइंट पर स्टॉप और अधीक्षक कक्ष का फीता काटकर उद्धाटन किया। इसके साथ ब्लड स्टोरेज, डिजिटल एक्सरे कक्ष में पहुंचकर जानकारी हासिल किया। मौके पर दो यूनिट ब्लड और आठ एक्सरे होने की जानकारी प्राप्त किया। डेंटल चिकित्सक डा० दिलीप द्वारा आठ लोगों की जांच करने व साफ सफाई पर प्रशंसा किया। इसके साथ ही इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में कैम्प लगाकर कोरोना वैक्सीनेश कराने का निर्देश दिया। इस बाबत सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के तहत प्रथम डोज 1 लाख 83 हजार 845 लोगों को लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज 1 लाख 17 हजार डोज लगाया गया है।