चंदौली

चंदौली।सेंट अलहनीफ में लगा छात्रों को कोरोना टीका


पड़ाव। विद्यालयों में छात्र छात्राओं के टीकाकरण का प्रयास भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य है। क्योंकि जीवन अनमोल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अत: इस समय स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना समाज के साथ.साथ पूरे देश के लिए घातक है उक्त बातें सेंट् अल हनीफ गु्रप के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने अपने वक्तव्य में विद्यालय में टीकाकरण के दौरान बच्चों एवं अध्यापकों के समक्ष कहा। सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में शनिवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया जिसमें छात्र.छात्राओं ने अपने उत्साह एवं जागरूकता को व्यक्त करते हुए शत.प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें कक्षा 11 एवं 12 के छात्र एवं छात्राओं का टीकाकरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण के साथ.साथ सतर्कता भी अनिवार्य है। प्रधानाचार्य बी राम ने कहा कि मास्क, 2 गज की दूरी एवं सकारात्मक सोच इस महामारी से बचाव का अभिन्न उपाय है अत: टीकाकरण के साथ.साथ मास्क का भी उपयोग करना अनिवार्य है। इस अवसर पर विद्यालय में स्वालेह उल हक, निर्मला शर्मा, कल्पना, शगुफ्ता जमाल, तारिक मसूद, अमित सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव, सुजीत गुप्ता, जमील अहमद, इम्तियाज, संतोष, मुसहिबअली आसिफ अली एरवि गुप्ता इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।