चंदौली। सैयदराजा विधान सभा के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डबलू ने कहा कि जनपद में सेना भर्ती के लिए विधायक सुशील सिंह का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलना सराहनीय कदम है। इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा तभी सफलता मिलेगी। कहाकि सेना भर्ती के लिए सेना की आधिकारिक लेटर बीते 20 सितंबर को ही जारी हो गया था। जिसमें अंकित तथ्यों की सत्यता व पुष्टि को नकारा नहीं जा सकता है। यदि वास्तव में सेना भर्ती चंदौली में कराने के सैयदराजा विधायक इच्छुक हैं तो उन्हें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिलकर इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण कर आख्या व रिपोर्ट शासन में भेजना होगा। बताया कि सेना भर्ती 8 नवंबर से 15 दिसंबर तक वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में होना प्रस्तावित है। बिदित होकि यदि विधायक उक्त रैली को चंदौली में कराने में सफल रहे तो यहां का नौजवान उन्हें व उनके प्रयासों को याद रखेंगे। अन्यथा सेना भर्ती रैली के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा उन्हें इसका जवाब देने का काम करेंगे। कहा कि अभी सेना भर्ती के लिए सैयदराजा विधायक को अभी बहुत से प्रयासों को मुकम्मल करना है। इस बीच यदि उन्हें कहीं भी जरूरत महसूस हो तो वह मुझे आमंत्रित करें। सेना भर्ती जैसे पुनीत कार्य के लिए मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा। विदित हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व इसके पूर्व अथक प्रयास कर सेना भर्ती का सफल आयोजन करा चुके हैं जिसमें यहां के बहुत से बेरोजगार युवाओं को नौकरी के साथ देश सेवा का अवसर प्रदान हुआ है। वर्तमान समय में भी उनके द्वारा सेना भर्ती का आयोजन जनपद में कराये जाने का प्रयास कराया जा रहा है उनके द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों से इस बावत सम्मिलित प्रयास करने का आह्ववान भी किया गया है।
Related Articles
चंदौली। सरकार के कार्यप्रणाली पर सोचने की जरुरत: गार्गी
Post Views: 784 चंदौली। समाजवादी महिला सभा का कार्यक्रम दरियापुर कबीरपुर, परोरवा चन्दौली में जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे महिलाओं से सम्बंधित उनके समाज के मुख्यधारा से जोडऩे के संदर्भ विस्तार से चर्चा हुई। तथा महिला सभा में जिला उपाध्यक्ष पद पर नागेश्वरी देवी चौहान को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित […]
चदौली। बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के विशेष प्रबन्ध: डा० सी०एस० झा
Post Views: 540 मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में डीडीयू मंडल के रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा डीडीयू जंक्शन स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई […]
चंदौली।मांगे नहीं माने जाने पर मिलर नहीं करायेंगे सत्यापन
Post Views: 881 सैयदराजा। पूर्वान्चल राइस मिल एसोसियेशन चन्दौली के महामंत्री विनोद पांडेय के नेतृत्व में रविवार की देर शाम एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी मिलर बन्धुओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तब तक हम सभी मिलर अपने मिल का सत्यापन नहीं कराएंगे […]