शहाबगंज। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, इसी भावना से हम आम जन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूॅ। उक्त बातें रविवार को क्षेत्र के समदा पुल के पास में आयोजित जनता दरबार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने आज प्रतिनिधि से एक बातचीत के दौरान कही। कहाकि जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे चकिया तहसील में आजादी के बाद जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया था। पिछले लगभग डेढ़ दशक से क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात प्रयास कर रहा हूँ। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के आम जन के चेहरों पर खुशहाली लाना है। विदित हो कि रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इलिया थाने से कुछ कदम दूर स्थित बृजराजी देवी गैस एजेंसी परिसर में जनता दरबार आयेजित करते हैं। जनता दरबार के दौरान चकिया तहसील सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत छत्रबली सिंह लोगों के समस्याओं के निकाराण के बाबत अपने स्तर से कोई कोर कसर उठा नहंी रखते है। रविवार को पहुंचे लोगों की समस्याओं के निराकरण के बाबत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली ंसिंह के उत्साह देखने लायक थे। कम पढ़े लिखे गरीब व असहाय लोगों के लाचारी देख वे कुछ देर के लिए द्रवित भी हो जा रहे थे, फिर भी शासन प्रशासन स्तर के साथ ही स्वयं के खर्च से भी उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करते देखे गये।
Related Articles
चंदौली। झाड़ झंखाड़ सिल्टो से पटी चंदौली की नहरें
Post Views: 1,848 चंदौली। धान के कटोरे के रूप में प्रदेश में विख्यात जनपद चंदौली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नहरों की सफाई समय से न होने पर धान की खेती को लेकर किसान चिंतित हैं। दशकों पहले जनपद चंदौली प्रदेश में धान के कटोरे के रूप में विख्यात नहीं था लेकिन चंदौली के विश्वकर्मा […]
चंदौली।बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ निकली रथ यात्रा
Post Views: 431 मुगलसराय। नगर के राममंदिर स्थित पापडिय़ा मठ से शुक्रवार को भगवान जगरनाथ बलभद्र व सुभद्रा का रथ नगर भ्रमण के लिए निकला। रथ स्थानीय रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के समीप रुका जहां पर श्रद्घालुओं ने दर्शन पूजन किया। रथ यात्रा को श्रद्घालुओं द्वारा फूल माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया […]
चंदौली।शिक्षा के बिना समाज का उत्थान अधूरा:अनिल
Post Views: 382 बबुरी। सैकड़ों वर्षों से कुछ अपने ही समाज के लोग कुचक्र रच कर समाज को कमजोर करने के लिए उसे तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं उक्त बातें प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज के मैदान पर बियार, राजभर सम्मेलन को संबोधित करते हुए […]