चंदौली। विधानसभा सकलडीहा विकास खंड चहनिया में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाइक द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर मारूफपुर शहीद चंदन राय के घर जाकर उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा मुकुंद पुर मे अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण के पश्चात आम का पेड़ लगाया। तिरंगा यात्रा मजिदहां से तारगावं चकिया बिहारी मिश्र, मारुफ पुर, मुकुंदपुर, टांडा कला, झोरी होते हुए अगस्तीपुर में समापन किया गया। इस कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह, संकठा राय, चंदन विश्वकर्मा, अजय सिंह, सहेलू सिंह, मोनू मिश्रा, मिस्री यादव सहित हज़ारों की संख्या मे कार्यकर्ता शामिल रहे। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबंधक एवं प्राचार्य के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माँ के चित्र व लालबहादुर शास्त्री एवं पं पारसनाथ तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत झंडोत्तोलन किया गया। प्रो उदयन ने कहा कि 15 अगस्त संपूर्ण भारत वासियो के लिए गर्व और सौभाग्य का दिवस है। इस अवसर पर प्रो सुरेंद्र मिश्र, प्रो दीनबंधु तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार तिवारी, प्रबंधक ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम अपने महान क्रांतिकारियों के कार्य और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वृंद द्वारा मुख्य अतिथि एन०डी०आर०एफ के डिप्टी कमांडर राम भवन यादव का स्वागत के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी बोर्ड मेंबर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि एन०डी०आर०एफ० के डिप्टी कमांडर राम भवन यादव ने कहा कि आज का दिन इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करने का दिन है। प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी आदि रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ज्ञपित किया एवं संचालन रुचि मिश्रा व अर्पिता नागर ने किया। धीना प्रतिनिधि के अनुसार अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देश पर मंगलवार को थाना प्रभारी बिपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा निकली। जो बाजार होते हुए स्टेशन तक गई। थाना प्रभारी बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय तिरंगा झंडा हम भारतीय की पहचान है। कहा कि देश के सम्मान के लिए सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलना चाहिए। इस अवसर पर एसआई शिव बाबू यादव, शिव शंकर सिंह, मयंक राय आदि सभी कांस्टेबल तथा सिपाही उपस्थित थे।