News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जगदीप धनकड़ से की मुलाकात


 

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति निवास में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की जानकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्विटर के जरिए दी और एक तस्वीर भी साझा की।

उपराष्ट्रपति बनने से पहले भी जगदीप धनखड़ ने ओम बिरला से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू जी तथा नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का नई दिल्ली स्थित निवास पर अभिनंदन किया।’

नवरोज के मौके पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी बधाई

पारसी नववर्ष (Parsi New Year) ‘नवरोज (Navroz)’ के मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुभकामना संदेश पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने देश के लोगों को ‘नवरोज’ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, जो पारसी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला नवरोज भाईचारे और करुणा की भावना को दर्शाता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि भारत में पारसी समुदाय की संख्या कम है लेकिन इस समुदाय ने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया है।नवरोज का पर्व हमारे जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाए।’

14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को पदभार ग्रहण किया था। बता दें कि हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की शानदार जीत हुई है। उन्होंने 528 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की।