चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा विस्तृत दिशा.निर्देश निर्गत किये गये है। कहा कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्वपूर्ण अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करने हेतु प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के सभी सार्वजनिक उपक्रमों व एनजीओ आदि की सहभागिता व सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत.प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सरकारी, अद्र्धसरकारी व निजी संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोहण होगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। शासन द्वारा जनपद स्थित 1425 आबाद, 204 गैर आबाद, नगरों की 19.5 लाख आबादी एवं 3 लाख घरों के सापेक्ष 2.3 लाख घरों पर झंडा फहराने एवं 3.56 लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्थित प्रदेश सरकार भारत सरकार के विभिन्न विभागों, पीएसयू को झंडा निर्माण व क्रय एवं फहराने हेतु लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है। कहा कि सरकार के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलता के साथ क्रियान्वयन किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग लक्ष्य के अनुसार झंडो का निर्माण व क्रय समय से कर लें एवं विभागों तथा परिवारों को समय से वितरित कराने का प्रबंध सुनिश्चित कर लें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी गण सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
Post Views: 528 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर सायं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत एसबीएम फेज-2 के अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों के साथ ही सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं हैंडओवर कराए […]
चन्दौली। जाम से निजात के लिए पुलिस ने अपनाया नायाब तरीका
Post Views: 856 पड़ाव। स्थानीय चौराहा पर जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कुछ हद तक प्रशासन इसमें कामयाब भी हुआ है इसी कड़ी में रविवार के दिन मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता ने पड़ाव से रामनगर रूट पर ऑटो चालकों […]
चंदौली। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ शिविर का आयोजन
Post Views: 753 चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में एव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्योति कुमार त्रिपाठी के निर्देश में 29 मार्च 2022 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में एक शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खरुझा वनवासी बस्ती में किया गया। जिसमे सचिव जिला […]