चंदौली

चंदौली।होली पर बिना अनुमति के नहीं बजेगा डीजे:डीएम


चंदौली।होली चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब.ए.बारात पर्व जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान बिना अनुमति के डीजे बजाना पूर्णत: प्रतिबंध रहेंगे। उन्होंने कहा कि होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की कि समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित भी करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ.सफाई, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ.साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। परम्परागत जगहों पर ही होलिका दहन किया जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह होली पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। यदि कहीं अचानक छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो तत्काल उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते उसका समाधान कराया जा सके। सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि पूर्व की भांति सूझबूझ का परिचय देते हुए त्योहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जाय। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें अफवाहों पर ध्यान न दें। अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं किसी प्रकार के नशे का सेवन न करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन जरूर करें। बैठक के दौरान क्षेत्रीय धर्मगुरु गणमान्य एवं संभ्रांत जनों द्वारा बिजली पानी साफ.सफाई इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी गण, थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।