चंदौली

चंदौली।५० लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार


चंदौली। एसटीएफ लखनऊ व जनपद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। जिसे भदोही जनपद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा। साथ ही चाकलेट व बिस्कुट के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे पांच कुंतल 20 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त मामले का मंगलवार को एएसपी दयाराम सरोज ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जनपद से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने की दिशा में पुलिस सतर्क है। इसी बीच पुलिस बल को सूचना मिली कि चाकलेट व बिस्कुट भरे कंटेनर में बड़ी मात्रा में गांजा को छिपाकर आंध्रप्रदेश से उड़ीसा, झारखण्ड व बिहार के रास्ते यूपी के चंदौली जनपद होते हुए भदोही ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना के बाद बबुरी थाना पुलिस व एसटीएफ की टीमें संयुक्त रूप से सक्रिय हो गयी। पुलिस दल लेवा तिराहा के पास घेरेबंदी कर गांजा लदे कंटेनर के आने का इंतजार करने लगी। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को मौके से कंटेनर में चाकलेट और बिस्किट के पैकेट के साथ गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान कंटेनर से 520 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है। पूछताछ में तस्करों में बताया गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से बिहार के रास्ते यूपी से सप्लाई करनी थी लेकिन उसके पहले ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बता दें कि गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद मुनाजिर और इमरान मुरादाबाद निवासी है। जबकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों में लियाकत अली, हरिवंश यादव, दीपक सिंह और अनुज सिंह जौनपुर निवासी हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्घ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।