सकलडीहा। शासन की मंशा के अनुरूप 18 प्लस से लेकर 44 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्सीन का अधिक से अधिक टीका लगाया जा सके। इस क्रम में गुरूवार को 18 प्लस के 50 युवाओ और 44 प्लस के 732 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डाण् संजय यादव ने सभी एएनएम और सीएचओ को बुलाकर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया कोविड वैश्विक महामारी का संक्रमण का रफ्तार तेजी से कम करने के लिये स्वास्थ्य महकमा के साथ जिला प्रशासन लगा हुआ है। एक ओर गांवों में चिन्हित कर लोगों को कोरोना महमारी से बचने के लिये दवा किट मुहैया कराया जा रहा है। वही दूसरी ओर टीकाकरण गांव गांव में अभियान के रूप में टीम पहुंचकर जुट गयी है। इस क्रम में 18 प्लस के 50 युवाओ और 44 प्लस के 732 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि हर व्यक्ति को टीका लगाना अनिवार्य है। इससे जीवन सुरक्षित रहेगा। इसका कोई साइड इफेक्ट नही है। गांव में भ्रम फैलाने वालों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर सीएचओ सरोज, रूचि, नीलम निगम, एएनएम नेहा शर्मा आदि रहे।