चंदौली

चंदौली। अध्यक्ष पद अतिपिछड़ों के लिए गौरव:दीनानाथ


चंदौली। जनपद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में यह जीत अति पिछड़े नाई समाज के लिए एक गौरव है। इसके लिए मै व मेरा समाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह एवं सरिता सिंह का आजीवन ऋणी रहेगा। मै बचपन से ही इनके साथ जुड़ा रहा। यही मेरे माता पिता व राजनीतिक गुरु हैं, इन्ही केे चलते मै बीडीसी व शहाबगंज ब्लाक प्रमुख बना। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर अब जिला पंचायत अध्यक्ष बना हूँ। कहाकि गांव के विकास के लिए आप द्वारा खींचे गये खाके व सपनों को निश्चित ही आगे बढ़ाते रहूंगा। कहाकि गरीबों, कमजोरों तथा अपने अन्य जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह व उनके परिवार का इतिहास रहा है। कहा कि जनपद के हर सेक्टर में विकास करने का कार्य पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को हमलोगों से बहुत आशा रहती है। जिस पर पुन: खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा।