चंदौली। जनपद में 18 मई तक संचालित आयुष्मान पखवाड़ा विशेष अभियान की सफलता को लेकर डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने पर बल दिया। इसके लिए जगह-जगह गांवों व वार्डों में कैम्प आयोजित करने व उसे मिलकर सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जिनका नाम सूची में है लेकिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान गोल्डेन कार्ड नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है। पूर्व में भी इस प्रकार के विशेष अभियान संचालित किए गए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जिलाधिकारी ने इस बिंदु पर विशेष बल दिया कि लाभार्थियों को बताया जाय कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी सीएससी केंद्र व गाँव मे कैंप लगाकर लाभार्थियों को मुफ्त में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा एवं अंत्योदय कार्ड धारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कहा कि कैम्प लगाने से पहले गाँव मे प्रधान को अवगत कराया जाय जिससे पात्र लोगों को सूचित कर सकें। साथ ही आशा द्वारा गांव व वार्ड की चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड एवं राशन कार्ड कैंप में ले जाना अनिवार्य है। कैंप का आयोजन किसी सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय पर किया जाएगा। कहा कि इस अभियान की उपलब्धियों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लक्षित परिवारों में कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाईके राय, क्षेत्राधिकारी सुखराम भारती उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी
Post Views: 789 चंदौली। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने टीम बनाकर शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी कर शराब के बोतलों की जांच किया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार शासन के निर्देश पर गुरूवार को आबकारी विभाग की विभिन्न जिलों की टीम संयुक्त रूप से शराब और बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी […]
चंदौली।मतगणना निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा:डीडीओ
Post Views: 477 चंदौली। जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के मद्देनजर मतगणना कार्मिकों का नवीन मंडी में प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बताया कि मतगणना और परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम स्तर होता है परंतु यह सबसे महत्वपूर्ण स्तर है। क्योंकि अशुद्ध, अनियमितता […]
चंदौली। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कटिबद्घ
Post Views: 536 सैयदराजा। सरकार व शासन की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की मंशा के अनुरूप चंदौली जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपादित हो रही है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा केंद्र व्यवस्थापक की देखरेख में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से […]