चंदौली। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम की अध्यक्षता में बैंक प्रबंधकों व सीएससी संचालकों की बैठक की हुई। इस दौरान एएसपी ने बैंकों के साथ-साथ ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार.विमर्श किया। साथ ही आरबीआई की गाइडलाइन को बैठक की पटल पर रखा। कहा कि बैंक कर्मी आरबीआई के दिशा.निर्देश का पूर्णत: पालन करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा गार्डों को समय-समय पर आवश्यक दिशा.निर्देश देते रहे। और बैंकों के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को सदैव क्रियाशील रखें। सीसीटीवी कैमरों का समुचित रखरखाव रखें। बैंक शाखा में लगे अलार्म को समय से ठीक करा लें। कहा कि आरबीआई द्वारा जारी प्रोटोकाल का पूर्णत: पालन किया जाए। पुलिस द्वारा भी सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी परखी जा रही है। कहा कि जिन बैंकों में अलार्म व सीसीटीवी कैमरे के साथ फायर अलार्म खराब है उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए ताकि कोई घटना ना हो सके। उन्होंने प्रबंधकों सीएससी कर्मियों से कहा कि यदि कोई समस्या होता है तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते उसका निस्तारण हो सके।