चंदौली

चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरों में चोरों ने की सेंधमारी


चंदौली। पुलिस अधीक्षक आवास व क्राइम ब्रांच दफ्तर से चंद कदम दूर स्थित इंडियन बैंक शाखा को चोरों ने निशाना बनाया। बैंक के पीछे स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और अंदर बने लाकरों को निशाना बनाया और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सोमवार की सुबह जब बैंक कर्मियों ने ताला खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। बैंक कर्मियों की सूचना से चंदौली पुलिस के होश उड़ गए और कोतवाली पुलिस समेत पुलिस के आला अफसर बैंक शाखा आ धमके और चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। फिलहाल कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस वालों ने बैंक शाखा में न लाकरधारियों को जाने दिया और ना ही किसी अन्य को बैंक में प्रवेश की अनुमति दी। जिससे लाकरधारियों में गहरा आक्रोश गुस्सा देखने को मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी सुबह जब इंडियन बैंक शाखा को खोला तो देखा कि अंदर सामान तितर.बितर थे। इसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक के साथ ही आला अफसरों को सूचित करते हुए पुलिस को चोरी के बाबत अवगत कराया। चोरी की सूचना तेजी से फैली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में बैंक शाखा पहुंचे। प्रथम दृष्टया पड़ताल में पुलिस ने पिछले हिस्से में स्थित खिड़की गैस कटर से काटी गयी थी। जिससे चोर बैंक शाखा में दाखिल हुए थे। चोरी की जानकारी होते ही बैंक के लाकरधारी भी भागते हुए बैंक शाखा पहुंचे, लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया। अंदर जाने और अपने लाकर की स्थिति जानने के लिए पूरे दिन लाकरधारी हलकान व परेशान दिखे, लेकिन किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक बैंक शाखा के अंदर 39 लाकर तोड़कर चोरी की गयी है। फिलहाल पुलिस महकमे की ओर से न तो लाकरों की संख्या की पुष्टि की गयी है और ना ही यह स्पष्ट किया गया है कितने के जेवरात व कीमती सामान चोरी हुए हैं। फिलहाल इस बड़ी घटना से पुलिस के इकबाल पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। इस संबंध में एएसपी सदर चीरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि इंडियन बैंक में चोरी की सूचना पर जांच.पड़ताल हो रही है। पुलिस ने चंदौली कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। जांच-पड़ताल व मामले के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित की गयी है। साथ ही स्वाट व सर्विलांस टीमों को भी इसमें लगाया गया है।