सकलडीहा। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास दिल्ली की दो सदस्यी स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन सुबह दस बजे से तीन बजे तक सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का मुल्यांकन किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज सहित आपरेशन कक्ष आदि में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डाक्टरों की टीम मौजूद रहे। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले एक साल से स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हुई है। जिसकी जांच प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने किया था। इसी का मुल्यांकन करने के लिये दिल्ली की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास की दो सदस्यी टीम तीन दिवसीय जांच के लिये पहुंची है। दूसरे दिन एनक्वास की टीम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सकी सुविधा के बारे में क्रमश जानकारी लिया। इसके बाद ओपीडी, फार्मेसी, लैब, एक्सरे, ब्लड स्टॉक, ऑपरेशन रूम, डिलेवरी कक्ष और नवजात बच्चों का देखभाल और आपात कक्ष के चिकित्सकों से पूछताछ किया। इस बाबत सीएमओ डा० युगल किशोर राय ने बताया कि एनक्वास टीम के मुल्यांकन में सीएचसी का बेहतर परफारमेंस होने पर सीएचसी की चिकित्सकी सुविधा और बेहतर होगा। इस मौके पर एनक्वास टीम में डा० अजय कुमार सूद, डा० शांमघवाले पंडियन, सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, डा० एलबी शर्मा, डा० संजीव जायसवाल, डा० रश्मी सिंह, डा० मीना सिंह, डा० श्वेता गौतम, रजनीकांत राय, उपेन्द्र कुमार, राजेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।