चंदौली

चंदौली। एसआरवीएस के विजयी छात्रों को दी बधाई


चकिया। स्थानीय क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान के बच्चों ने सीबीआई बोर्ड की इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थान के छात्र गौरव सिंह 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में टॉप किया। वही दूसरे नंबर पर सुजय पांडेय, ने 93.60 अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा अनंत 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में अव्वल रहे। उन्नती जायसवाल, पियुष, वर्तिका राय, अंजलि चौहान, अभिनव सिंह, अश्वनी सिंह सहित दर्जनों छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिह संस्था के एएमडी श्याम जी सिंह ने बच्चों की सफलता पर हर्ष जताया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कहा कि विद्यालय छात्रों को आगे चलकर हर परीक्षा सफलता पूर्वक पास करने के योग्य बनाने को लेकर सतत प्रयासरत हैं। विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों को सम्माननीय होता है ऐसे में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा गंभीरता से शिक्षा दी लाई जाती है तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी। श्याम जी ने आवल स्थान पाने वाले बच्चों को मुंह मीठा कराकर बधाई दिया। निदेशिका सरिता सिंह व प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार ने अव्वल छात्रों को बधाई दी। वही कमती कला गांव स्थित महर्षि अरविंद शिक्षण संस्थान का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर निदेशक अरविंद पांडेय ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।