Uncategorized

चंदौली। एसडीएम ने की शराब की दुकानों पर छापामारी


सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर एसडीएम अजय मिश्रा और सीओ अनिरूद्ध सिंह ने शनिवार को आबकारी विभाग के साथ आधा दर्जन सरकारी शराब दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान स्टॉक और बार कोडिंग का मिलान करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अवैध शराब पाये जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थो की धरपकड़ तेज कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम अजय मिश्रा ने आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह और सीओ अनिरूद्ध सिंह की संयुक्त टीम के साथ सकलडीहा, पपौरा, चहनिया सहित अन्य विभिन्न अंग्रेजी, देशी, और बीयर दुकानों की जांच किया। इस दौरान दुकानों का स्टॉक और बिक्री का मिलान किया। इसके साथ ही शराब की दुकानों पर बिक्री हो रही शीशी के बार कोडिंग का आबकारी एप से मिलान किया। इसके साथ आसपास चिकना दुकानदारों को चेताया कि शराब दुकान के समीप कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने व सौ मीटर के अंदर दुकान का संचालन करने पर दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। संयुक्त टीम की छापेमारी से सरकारी ठेका संचालक और दुकानदारों में खलबली मचा रहा। इस मौके पर सीओ अनिरूद्ध सिंह, नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।